ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़,,,, बाइक, सवार युवक ट्रक के आंदर जा घुसा,,,,,,,,,,, मामला बरदह थाना क्षेत्र के बरदह आजमगढ़ मार्ग पर स्थित बैसो नदी के पास बाइक चालक के आंख में कीड़ा जाने के कारण बाइक चालक खड़ी ट्रक के अंदर जा घुसा, गांव के लोगों ने किसी तरह से दोनों व्यक्ति को ट्रक से बाहर किया एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जिसका नाम डॉक्टर रामसूरत राजभर सन ऑफ विक्रमा प्रसाद राजभर जिनकी उम्र 38 साल है दूसरा व्यक्ति संदीप राजभर पिता स्वर्गी लालमणि राजभर जिनकी उम्र 26 साल है दोनों लोगजेठहरी ग्राम सभा के रहने वाले लोगों ने घायल व्यक्ति को पा सके स्वस्थ केंद्र पर भेज दे घटना की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक को उसके परिवार को सौंप दिया,,,,,,,R 9 भारत टी वी, ब्यू रो, चीफ, संजय कुमार मार्टिनगंज आजमगढ़