रिपोर्टर गौरव कुमार चौधरी
सहरसा से है जहाँ वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर हंगामा और मारपीट की घटना घटी है मामला जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र के बसौना गाँव के वार्ड नंबर 13 की है।दरअसल कल बीते शनिवार का है जब नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में वार्ड सचिव का चुनाव हो रहा था और इसके दो उम्मीदवार अरुण झा और दिनेश झा में नोकझोंक सुरु हो गया।जिसके बाद दोनों उम्मीदवार के समर्थकों के बीच विद्यालय परिसर में ही जमकर हंगामा सुरु हो गया।फीर क्या था मामला हंगामा तक ही नही रहा बल्कि दोनों के समर्थक लाठी डंडे लेकर मारपीट पर उतारू हो गया।वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह से दोनों उम्मीदवार के समर्थक पहले लाठी डंडे लेकर हंगामा और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।मारपीट की घटना में एक सख्स की गंभीर रूप से घायल होने की सुचना मील रही है।हालांकि मारपीट की घटना की जानकारी अब तक थाना को नही दी गई है।