विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विहिप के तत्वाधान में दाऊजी महाराज मंदिर पर कराया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विहिप के तत्वाधान में दाऊजी महाराज मंदिर पर कराया संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन।
बाड़ी-शहर के मध्य उप जिला कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने दाऊजी महाराज मंदिर पर सीनियर हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिओम सिंह सिकरवार जी द्वारा समस्त स्टाफ के सहयोग से श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर विहिप के तत्वाधान में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन। सर्वप्रथम श्री दाऊजी महाराज के समक्ष मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन किया गया पुष्प मालाएं भगवान पर अर्पित की गई। रोली चावल से भगवान का पूजन किया गया।इसके पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के समस्त पदाधिकारियों का भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। इसी क्रम में विहिप के जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर ने अपने समस्त संगठन पदाधिकारीयों के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ को भगवान श्री राम दरबार की तस्वीर समानार्थ भेंट की। इसके उपरांत श्री गणेश वंदना, माता रानी की भेंट गाकर सभी भक्तगण हुए भावविभोर और सुंदरकांड पाठ आरंभ किया गया। सुंदरकांड पाठ विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ सत्संग प्रमुख श्री प्रेम स्वरूप तिवारी जी के मुखारविंद द्वारा सुनाया गया। इनके सहयोग में ढोलक वादक विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश भटेले, राम बाजा वादक पवन गौड रहे। संगीतमय सुंदरकांड पाठ में समस्त विद्यालय स्टाफ झूमता हुआ नजर आया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने बताया कि हमारे विद्यालय में अभी हाल ही में कुछ नया स्टाफ आया है जिन्होंने अपने सनातन धर्म को सर्वप्रथम मानकर शनिवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भगवान को, दाऊजी महाराज को सुंदरकांड पाठ सुना कर समस्त स्टाफ को धर्म के क्षेत्र में, सर्व समाज को एकजुट होकर समरसता का भाव जाग्रत कर समाज में सद्भाव जाग्रत करना है। विहिप के जिला मठ मंदिर प्रमुख अंजनी पाराशर ने बताया कि हमारा संगठन धर्म जागरण के क्षेत्र में निरन्तर चार बर्ष से हर मंगलवार, शनिवार को निशुल्क सुंदरकांड पाठ करता है। हमारा उद्देश्य सर्व समाज के अंदर समरसता का भाव जागृत करना है एवं नई पीढ़ी को धर्म के क्षेत्र में जोड़ना है। हमारा समाज एकजुट हो इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सर्व समाज की एकजुटता ही भारत को अखंड भारत का रूप प्रदान करेगी। सुंदरकांड पाठ पूर्ण होने के पश्चात सभी भक्तजनों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया, हनुमान जी महाराज की आरती की, भारत माता की आरती की, एवं प्रभु श्री राम भगवान के उद्घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विश्व हिंदू परिषद के समस्त पदाधिकारियों को विद्यालय में भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार, दिलीप चाहर, राकेश पांडे जी, महेश अवस्थी जी, पुष्पेंद्र शर्मा जी, भंवर सिंह मीणा जी, माधव सिंह जी, घनश्याम सिंह जी, रईस खान, सतीश चंद्र अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, दिनेश चंद्र मंगल, हरिओम बंसल, शिव शंकर गर्ग, रेनू गर्ग, हुकम अग्रवाल, नीलम मीणा, सुमन शर्मा, प्रीति परमार, अनुसुइया, मोहनलाल जाट, सुनील शुक्ला, राजवीर कटारा, मुकेश कुमार शर्मा, हरशराज पचोरी, मनीष कुमार पचौरी, बृजेंद्र सिंह, राजवीर कौशल, विजेंद्र वर्मा, पूरन सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलदीप कौर, मिथिलेश सक्सेना, प्रीति मित्तल, शशि नरूका, रंजीत सिंह, कमलेश शर्मा, दुर्गा प्रसाद भारद्वाज, राजन पाराशर, विहिप के मीडिया प्रभारी महेश पाराशर, सत्संग प्रमुख चिम्मन दास, रिंकू शर्मा, बजरंग दल के संयोजक अभिनय बिधौलिया, सहसंयोजक नीरज शुक्ला, गोपाल ले चोरिया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिन्होने भाव विभोर होकर भगवान् की भक्ति का भरपूर आनंद प्राप्त किया।
प्रमेन्द्र विधोलिया R9भारत रिपोर्टर बाड़ी धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!