नबरंगपुर
जिला मण्डल राजू सरकार की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन ख़तम हो चूका है!निर्वाचन ख़तम होते ही राज्य सरकार की तरफ से पौर परिषद और मेयर के लिए निर्वाचन का घोसणा हो चुकी है!इस निर्वाचन के लिए 2/3/2022तारीख से लेकर 7/3/2022तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय तय किया गया है!इसी दौरान पहले तीन दिन तक पौर नबरंगपुर जिले के उमरकोट पौर परिषद में एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया!
चौथे दिन बीजेपी दल के तरफ से वॉर्ड नं 10के लिए कनक लता नायक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया!आज छटे दिन कुल मिलाकर 11जन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है!उसमें से दस जन बीजेपी दल प्रार्थी और एक निर्दलीय प्रार्थी शामिल है!वॉर्ड नं एक के लिए गौतम मण्डल(बीजेपी), वॉर्ड नं दो के लिए भूबन गौड़(बीजेपी), वॉर्ड नं तीन के लिए देबराज नायक(bijepi), वॉर्ड नं चार के लिए सत्यबती नायक(बीजेपी), वॉर्ड नं पांच के लिए गोपीनाथ साहू(बीजेपी), वॉर्ड नं छह के लिए सुदेब नंदी(बीजेपी), वॉर्ड नं सात के लिए हेमंत हरिजन(बीजेपी), वॉर्ड नं आठ के लिए संतोसी जानी (बीजेपी), वॉर्ड नं दस के लिए रबी स्वाईं(निर्दलीय ), वॉर्ड नं ग्यारह के लिए संतोष शर्मा (बीजेपी), वॉर्ड नं तरह के लिए कुंतला जाल(बीजेपी )अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया!कल यानि 7/3/2022तारीख को आखिरी दिन है नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए!कल बाकि दल अपने प्रार्थिओं के नामांकन पत्र दाखिल करने पौर परिषद जाएंगे!