मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार व देवरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी को गाली देने के आरोपित सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

देवरिया:- मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार व देवरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी को गाली देने के आरोपित सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग के तहत कार्रवाई करते हुए एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गाली देने का वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है।

गौरीबाजार के चरियांव खास का रहना वाला सपा कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव उसी गांव के भाजपा कार्यकर्ता मीतू राय के दरवाजे पर जाकर भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी को गाली दे रहा था। इसका वीडियो किसी ने बना लिया और डीजीपी व यूपी पुलिस को ट्वीट किया, जिसके बाद देवरिया पुलिस सक्रिय हुई। सदर कोतवाली के उप निरीक्षक मृत्युंजय चतुर्वेदी ने जयप्रकाश के विरुद्ध आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कोतवाल बदरुद्दीन खान ने बताया कि चुनाव का माहौल चल रहा है। वह शराब पीकर माहौल को खराब कर रहा था। उसके विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की गई। एसडीएम ने उसे जमानत नहीं दी, जिसके चलते उसे जेल भेज दिया गया। अशोक गिरि ब्यूरो प्रमुख देवरिया R9 भारत tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!