नबरंगपुर
जिला मण्डल राजू सरकार की रिपोर्ट
राज्य सरकार की तरफ से पौर परिषद और मेयर के लिए निर्वाचन की घोसणा हो चुकी है!इस निर्वाचन के लिए 2/3/2022तारीख से लेकर 7/3/2022तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय तय किया गया है!
इसलिए आज नामांकन पत्र दाखिल का आखिरी दिन था!आज नबरंगपुर जीले के उमरकोट पौर परिषद निर्वाचन के लिए तीनों दल बीजेपी, बिजेड़ी और कांग्रेस अपने प्रार्थिओं के साथ एक एक बिसाल रैली पुरे शहर में करके अंत में पौर परिषद में जाकर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया!बीजेपी दल के चेयरमैन के लिए रिंकी गण्ड, बिजेड़ी दल के चेयरमेन राधा भतरा, कांग्रेस के लिए चेयरमेन प्रार्थी दईमति दिसारी, बी एस पी दल के चेयरमेन प्रार्थी मिना दीदी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया!आज के रैली में बिजेड़ी दल के नबरंगपुर सांसद रमेश माझी, बीजेपी दल के रैली में उमरकोट बिधायक नित्यानंद गण्ड, कांग्रेस दल के रैली में उमरकोट नगर सभापति टुलु साहू प्रमुख उपस्थित थे!