ब्राह्मण समाज की बैठक वार्ड नम्बर 36 की रामनगर कॉलोनी में वार्ड 36 के संयोजक पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई।
वार्ड 36 के समस्त ब्राह्मण परिवारों में से पधारे ब्राह्मण बन्धुओ ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संग़ठन के सदस्य महेंद्र दुबे,रनीश तिवारी,सतीश दुबे ,देवेंद्र शर्मा,नरेश शर्मा, रमाकांत शर्मा ,राकेश शर्मा ,उमेश शर्मा पूर्व उपसरपंच मला काकोली द्वारा धौलपुर जिले के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार के प्रत्येक पंचायत व वार्ड के ब्राह्मण परिवारों के सर्वेक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया साथ हि सर्वे के साथ साथ आगामी कार्ययोजना क्या रहेगी उस पर विचार किया गया ,जिस पर बैठक में पधारे सभी बन्धुओ ने सर्वे कार्य की सहमति देते हुए पारिवारिक सर्वेक्षण भी कराया साथ हि ब्राह्मण समाज आगामी कार्यो को किस प्रकार करेगा उस पर सभी ने अपने अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा,राजेश रावत,तुस्सीराम,रामखिलाड़ी, सियाराम, चिरौंजी लाल,गोविंद,पातीराम,रामजीलाल, रामबाबू, राजेन्द्र, पूरन, माताप्रसाद, रामावतार, संतोष,प्रवीण, रामखतियार,भूरा,भानू, राकेश,गौरीशंकर, शिवशंकर, नरेश,संतोष एडवोकेट, पप्पू,नितेश, अमित,आकाश,आशीष,राजेश आदि विप्र बन्धु उपस्थित रहे।
नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर