R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
तहसील रिपोर्टर-प्रशांत कुमार
लोकेशन छपारा
एंकरिंगछपारा विद्यालयों में t.l.m. निर्माण एवं प्रदर्शन शाला का आयोजन
राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार सभी विद्यालयों में t.l.m. निर्माण एवं प्रदर्शन शाला स्तर पर दिनांक 4 मार्च 2022 को किया गया जन शिक्षा केंद्र भीमगढ़ अंतर्गत सभी 34 विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा भाषा गणित विज्ञान विषय समूह से संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन आज दिनांक 7 मार्च 2022 आयोजित भीमगढ़ जन शिक्षा केंद्र सहित छपारा के सभी संकुल केन्द्रों में मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में भाषा गणित एवं विज्ञान विषय समूह के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे मेले में जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत समस्त शिक्षक विद्यार्थी, एसएमसी सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित हुए सभी ने बड़ी रूची पूर्वक उत्सुक होकर प्रदर्शित की गई tlm का अवलोकन कर उसकी जानकारी उपस्थित शिक्षक से प्राप्त की। मेले का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे बीएसी श्री राकेश तिवारी एवं श्री घनश्याम जी द्वारा किया गया समारोह की अध्यक्षता जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री आर .के . डेहरिया एवं उपाध्यक्ष श्री गणेश बैस द्वारा की गई समारोह के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती जानकी चौकसे एवं विशेष अतिथि श्री वहीद अहमद कुरेशी पूर्व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला प्रतापगढ़ द्वारा किया गया समारोह का आरंभ अतिथियों के स्वागत एवं अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं वंदना से किया गया जन शिक्षक श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने मेले के उद्देश्य से परिचय कराते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया श्री गंगेश बैस जी ने इस आयोजन को अभिनव पहल बताया। श्री आरके डेहरिया जी ने इस प्रकार के आयोजन को सतत किए जाने हेतु पर बल दिया श्री कुरैशी जी ने t.l.m. के सतत उपयोग पर बल दिया श्री एस के अवस्थी प्रधान पाठक मा. शा. भीमगढ़ ने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रत्येक विषय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाली टी एल एम का चयन करने हेतु चयन समिति का गठन किया गया था जिसमें भाषा समूह में श्री वहीद अहमद कुरेशी एवं श्री एस के अवस्थी, विज्ञान समूह में श्री आरके डेहरिया एवं श्री गंगेश बैस, गणित समूह में श्री एल बघेल का मनोनयन किया गया था। निर्णायक समिति अनुसार इस प्रकार टी एल एम का चयन किया गया। भाषा समूह से श्री अंतराम उईके द्वारा निर्मित अक्षर से कहानी प्रथम स्थान, श्री यशवंत यादव माध्यमिक शाला प्रतापगढ़ द्वारा निर्मित स्वतंत्रता सेनानी द्वितीय स्थान पर, श्री शांत कुमार दुबे प्राथमिक शाला भीमगढ़ द्वारा निर्मित वर्णमाला तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान समूह से श्री रोहित खान द्वारा निर्मित सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण प्रथम स्थान पर श्रीमती शीला चौहान द्वारा निर्मित जलचक्र द्वितीय स्थान पर श्री अनिल डोंगरे द्वारा निर्मित ग्रहों की जानकारी तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त सभी शिक्षकों द्वारा बहुत बेहतरीन t.l.m. बनाए गए जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षक श्री प्रकाश श्रीवास्तव श्री विनोद कुमार साहू एवं श्री शांत कुमार दुबे जी का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रशांत कुमार की रिपोर्ट