जिगिना दीक्षित के दादर में टोला में अजगर का आतंक
दहशत ऐसी की पशु चराने से भी कतराते है ग्रामवासी!
अशोक गिरि, ब्यूरो प्रमुख देवरिया, R9 भारत नेशनल न्यूज नेटवर्क
देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जिगना दीक्षित गांव की दादर टोला के 30 दिन पहले से बंधे के समीप बसे लोगों का अजगर सांप ने जीना दुश्वार कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने वन विभाग को 20 दिन पहले फोन करके सूचना दे रहे हैं कि, हम लोगों के घर के पास अजगर सांप 20-25 एक समूह के साथ गांव में दशक बनाए हुए हैं। लेकिन वन विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक यहां पर नहीं आए हैं। फोन पर जब बात होती है, तो कहते हैं, वहां पर लोग ड्यूटी पर हैं। लेकिन जब ग्रामीणों से इस बात पर पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया केवल फोन पर ड्यूटी पर हैं।
लेकिन अभी तक यहां पर इस मामले का संज्ञान लेने के, कोई भी उपस्थित नहीं हुआ है। हम ग्रामवासियों की गाय, भैंस, बकरी निर्वा और अपना जीवन कब काल के गाल में समा जाए, इसका हम आकलन नहीं कर सकते हैं और हम लोग अजगर सांप के डर से अपने घर में दुबक कर बैठे रहते हैं जिससे कोई काम नहीं हो पाता। हम अपने पशुओं को चराने से डरते हैं।