बरगवां पुलिस ने लाखो के एल्म्युनियम टाइवर राड चोरी के मास्टर माइन्ड को किया गिरफ्तार।

R9.भारत नेशनल न्यूज चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

बरगवां पुलिस ने लाखो के एल्म्युनियम टाइवर राड चोरी के मास्टर माइन्ड को किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06/01/2022 को फरियादी राधाकृष्ण पाण्डेय पिता रामपाल पाण्डेय उम्र 61 वर्ष सुरक्षा अधिकारी एसआईएस हिण्डालको कम्पनी बरगवां का थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि दिनांक 22-23/12/2021 की दरम्यानी रात्रि मे हिण्डालको महान एल्यूमीनियम प्लांट बरगवां के एल.सी.आर-4 के पास गोदाम नं0 03 का गेट/सीट हटाकर टाइवर राड एल्यूमीनियम (20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती दो लाख रूपये का चोरी कर ले गये है, जिस पर थाना बरगवां मे अप.क्र. 09/2022 धारा 457, 380 भा0द0वि0 का पंजीबद्व किया जाकर उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर,अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये समान की पतारसी की गई, जो थाना के आरोपियान पिन्टू बियार वगैरह 04 नफर को पूर्व मे गिरफ्तार कर चोरी का माल टाइवर राड एल्यूमीनियम (20 बण्डल) वजनी करीबन 4000 किलोग्राम कीमती दो लाख रूपये का जप्त कर आरोपियान उक्त को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है।

मामले का मास्टर माइन्ड हिण्डालको का पूर्व सिक्योरिटी गार्ड नीलेश कुमार यादव पिता रंगलाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी पोखरी थाना सरई जिला सिंगरौली जो घटना दिनांक से ही फरार था, जिसे आज दिनांक 07/03/2022 को दस्तयाब कर पूछतांछ की गई जो अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी करना एवं मुखविरी के लिये आरोपियान से दो लाख रूपये प्राप्त कर खर्च करना एवं बाद मे एल्यूमीनियम विक्री होने पर पृथक से हिस्सा प्राप्त करने की बात बताया।

आरोपी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है। मामले मे पूर्व गिरफ्तार आरोपी अभी भी जेल मे है। ज्ञात हो कि आरोपी नीलेश कुमार यादव पूर्व मे हिण्डालको कम्पनी मे ही सिक्योरिटी गार्ड था, जिसे एल्यूमीनियम चोरी करते रंगे हाथ पकडे जाने पर हिण्डालको कम्पनी से निकाल दिया गया था।

विषेष योगदान- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि साहबलाल, प्र.आर. संजीत सिंह, रमेश प्रसाद, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विकेश सिंह, बृजेन्द्र धाकड का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!