आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। गांव पीरखेड़ा निवासी किसान की बेटी डिपल भी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कबड्डी में बड़ा नाम बन चुकी हैं। अब डिपल रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर है उनकी तैनाती कोलकाता में है।
डिपल ने 2012 में कबड्डी खेलना शुरू किया था। एक साल बाद ही स्कूल गेम्स में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। दो साल में तीन नेशनल खेले और शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया (एकेएफआइ) की नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में चयन हुआ और टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद 14 साल की उम्र में ही सीनियर कबड्डी इंडिया कैंप में स्थान बनाया। इसके बाद 2015 में यूपी से जूनियर नेशनल खेला। डिंपल राइट कार्नर की पोजीशन पर खेलती हैं। जब डिंपल ने कबड्डी खेलनी शुरू की तब वह होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। फिलहाल वह रेलवे की ओर से प्रतियोगिताओं में शिरकत करती है।