फतेहपुर सीकरी में वाले मियां की दरगाह पर सुल्तान साबरी ने कव्वाली पर कर जमाया रंग।
फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती के सहाबजादे हज़रत वाले मियां चिश्ती की मजार पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आये मशहूर कव्वाल सुल्तान साबरी ने कई कलाम पेश कर लोगो का दिल जीत लिया,इस दौरान लोगो का कव्वाली सुनकर तांता लग गया। सुल्तान साबिर ने 2021के मार्च ओर दिसम्बर में दो ऑडिशन इंडिया टेलेंट फाइट में प्रस्तुत किये है अभी फाइनल में सुल्तान साबरी का नम्बर भी आने वाला है, जौनपुर के मशहूर कव्वाल ने जौनपुर का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है सज्जादानशीन मुतवल्ली हाजी नबाबुद्दीन चिश्ती के जेरे परस्ती में कव्वालों ने मोरे अंगना मुइनुद्दीन जैसे कई कलाम पेश किए,वही दरगाह के खादिम हाजी मुकीम चिश्ती कव्वालों को नजराने से पेश कर मनोबल बढ़ाया,इस मौके पर पूर्व चैयरमेन मोहम्मद इस्लाम,हाजी भूरा,डॉ मुस्तकीम,यूसुफ मास्टर,सईद भाई, यूनुस भाई, गब्बर कुरेशी,राशिद कुरेशी,शाहरुख कुरेशी,इलियास चौधरी,गुड्डू जाहिद,रहिसो,चिन्नू,हाजी मंटू,रवि,आदि लोग मौजूद रहे।