समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन

समाहरणालय के दूसरे तल्ले में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से लोग शामिल हुए और अपनी -अपनी समस्याओं से उपायुक्त शशि रंजन को अवगत कराया।इस दौरान क्रमवार लोग उपायुक्त से मिले और अपनी-अपनी समस्याओं से उनको अवगत करवाया।

सर्वप्रथम जनता दरबार में सदर प्रखंड के झाबर से आये वीरेंद्र साव ने बताया कि मजदूरी करने के दौरान उनके रीढ़ की हड्डी टूट गयी है बावजूद इसके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अतः उन्होंने उपायुक्त से अपना दिव्यांगता पत्र बनवाने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह पाटन के नवा जयपुर से आये दुष्यंत कुमार ने सतौवा पैक्स में घूस लेकर धान खरीदें जाने के संबंध में आवेदन दिया।इसी तरह नीलांबर-पीताम्बरपुर के सांगबार से आये जगनारायण पांडेय ने फ़र्ज़ी रसीद संगलन कर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये जाने के संबंध में आवेदन दिया।वहीं चैनपुर के पथरा से आये लखन साव ने कान का मशीन प्रदान करने एवं कम राशन दिये जाने के संबंध में शिकायत की।
उपरोक्त के अलावे आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!