R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू
पाटन प्रखण्ड के नावाजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नावाखास में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धुमधाम से मनाया गया जिसका उद्घाटनकर्ता नावाखास मुखिया श्रीमती सरिता देवी एवं रूदीडीह पंचायत मुखिया टी.पी. मेहता,महुलिया पंचायत मुखिया सुरेन्द्र मांझी, पचकेडिया पंचायत मुखिया विशेष पासवान नावाखास के पूर्व मुखिया चन्द्र देव सिंह एवं तेजस्विनी परियोजना के कलस्टर कोडिनेटर संजना रानी के द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया जिसमें तेजस्विनी कल्ब के किशोरी एवं युवतियों ने तेजस्विनी परियोजना का गीत को गाते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सभी ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्तिकरण होने के लिए कई प्रकार की जानकारी भी दिया गया