सतना जिले के निकट जैतवारा कस्बे में हाल ही में हुई नगर परिषद् जैतवारा की अतिक्रमण हटाने सम्बंधित कार्रवाई ने जैतवारा के गेरू का धन्धा करने वाले व्यापारी वर्ग के सामने अपने घुटने टेके!

ब्रेकिंग न्यूज़
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
क्राईम ब्यूरो चीफ,जिला सतना
सुधीर मिश्रा

लोकेशन – जैतवारा, जिला सतना

वी यो :- सतना जिले के निकट जैतवारा कस्बे में हाल ही में हुई नगर परिषद् जैतवारा की अतिक्रमण हटाने सम्बंधित कार्रवाई ने जैतवारा के गेरू का धन्धा करने वाले व्यापारी वर्ग के सामने अपने घुटने टेके!

कल सोमवार तारीख को हुई नगर परिषद् की मीटिंग में, SDM मझगवां (क्षेत्र अनु विभागीय दण्डाधिकारी) ने क्षेत्र के उपस्थित लोगों से मुलाकात की व पूरी दोपहरी पैदल भ्रमण कर बनने जा रही जैतवारा बाईपास रिग रोड व वैकल्पिक रोड का मुआयना किया!

भौगोलिक द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण जैतवारा जो इलाहाबाद, चित्रकूट, मैहर, खजुराहो व अन्य धार्मिक स्थलों के केन्द्र में स्थित है, को न्याय मिलेगा या चन्द व्यापारियों को सन्तुष्ट करने के लिए, फिर से सिर्फ खानापूर्ति कर शासन का पैसा रफा-दफा कर दिया जाएगा!

बाइट : आइये सुनते है माननीय SDM की जबानी!!
सतना से सुधीर मिश्रा, की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!