कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ.
पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट.
झारखण्ड पलामू :- पाण्डु प्रखंड के कल्याण प्लस टू उच्च विधालय पाण्डु के खेल स्टेडियम में प्रारंभ हुआ कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट. इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि श्री अरबिंद सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, विशिस्ट अतिथि श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह अधिवक्ता सह राजद नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की. मौके पर उपस्थित श्री अरबिंद सिंह ने कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट को 51000 रुपय का सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा पाण्डु जैसे अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी खेल के क्षेत्र में यह ट्रस्ट काफी अच्छा कार्य कर रही हैं जिससे गांव के भी लोग खेल में उत्सुकता दिखा रहे हैं. श्री सिंह ने ट्रस्ट को सुझाव देते हुए कहा, ट्रस्ट फुटबॉल के अलावा बैडमिण्टल, बॉलीबॉल, के साथ साथ अन्य खेल को भी खेलाए ताकि हर क्षेत्र के खिलाड़ी यहां से निकले. आगे उन्होंने कहा पंचायत स्तर पर खिलाड़ी को त्यार करने की जरूरत हैं. आज का यह मैचा रेहला बनाम भवनाथपुर के बिच खेला गया जिसमे दोनों टीमों ने जोरदार पर्दर्सन किया. दोनों टीमें खेल अवधी के दौरान बराबरी पर रहीं जिसके बाद कमिटी ने पेनाल्टी सूट कराई जिसमे रेहला एक गोल से विजयी हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया .
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, देवेंद्र पाण्डेय,अरबिंद सिंह, डॉ मुस्लिम अंसारी के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.