पलामू – आजसू पार्टी कि ओर से आज डालटनगंज शहर के छह मुहान चौक पर झारखण्ड सरकार का पुतला दहन किया गया,मौके पर सैकड़ो आजसू के कार्यकर्ता भी थे मौजूद,ज़िला प्रभारी ने कहा कि आज अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस है, महिला आजादी का जश्न मनाने के बजाय हम झारखण्ड सरकार का पुतला दहन किए हैं, हेमंत सरकार ने झारखंड में 1932 के खतियान के अधार पर नियोजन व स्थानीय निती व अन्य मुद्दों पर झारखण्ड विधान सभा घेराव को बिफल करने के लिए झारखंड सरकार ने पुरे राज्य में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया था, महिलाओं को भी नही बख्शा, लोगों को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से 10 हजार लोगों को नोटिस जारी करवाया,हेमंत सरकार के दमनकारी गुण्डागर्दी का चरित्र उजागर हो गया जिसको लेकर हमारा आन्दोलन निरन्तर जारी रहेगा।. ब्यूरो रिपोर्ट पलामू