नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण स्वर्गीय रामहर्ष पाठक की स्मृति में छठी महिला फुटबॉल मैच का उद्घाटन हथौड़ा नेपाल और टाउन क्लब नरकटियागंज के बीच प्रारंभ हुआ इस महिला फुटबॉल मैच में एक-एक गोल पर तालियों की गड़गड़ाहट हुए जिसके मुख्य अतिथि सांसद सुनील कुमार , विशिष्ट अतिथि सभापति राधेश्याम तिवारी , ई.ओ. आमिर सुहैल , सिटी मैनेजर रितेश गुप्ता आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रारंभ हुआ जितेंद्र जायसवाल का काफी योगदान रहा । टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद के द्वारा प्रतिदिन बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया जाएंगा ।
मुखिया राहुल जायसवाल , अवधकिशोर सिन्हा , भोट चतुर्वेदी , अवधेश तिवारी , डाँ. आफताब आलम , राजेश श्रीवास्तव युवा समाजसेवी दीपक कुमार आर्य श्रीवास्तव , छोटेलाल प्रसाद मुकुंद मुरारी, राजेश्वर पाठक , आदित्य कुमार , रामाशंकर प्रसाद , शिवकुमार सिंह , पार्षद अभिजीत आनंद उर्फ गोलू वर्मा , भोला शर्मा , देवीलाल प्रसाद , मास्टर , जिसकी जानकारी टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने दी . कल का मैच समस्तीपुर बनाम सिवान के बीच होगा