सीवान में एक पशु चिकित्सक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के समीप की है। मृतक पशु चिकित्सक की पहचान बक्सर जिले के ठठेरा टोली निवासी संजय वर्मा के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू वर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी है कि पशु चिकित्सक पिंटू वर्मा सीवान शहर के सुता फैक्ट्री स्थित अपने किराए के मकान में रहते थे। सोमवार की रात अपने कमरे में गए लेकिन मंगलवार को काफी देर तक बाहर नहीं निकले। काफी देर के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बंद पड़े कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि पशु चिकित्सक पिंटू वर्मा की लाश पंखे से लटक रही है। पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है। हालांकि फांसी लगाने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिंटू वर्मा की लड़ाई विगत एक महीने पूर्व उसकी पत्नी के साथ हुई थी। लड़ाई होने के बाद पत्नी अपने मायके से हरिद्वार घूमने चली गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है।