स्लग:– बोलबा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक में हुई होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट :– कालो ख़लखो
लोकेशन :– बोलबा, सिमडेगा
एंकर:– सिमडेगा जिले के बोलबा थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक में हुई होली मिलन समारोह । शांति समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया । इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा बोलबा बाजार के आस-पास अतिक्रमण को स्वेच्छा से नही हटाने पर प्रशासनिक करवाई की जायगी । लोगो ने शिकायत किया कि बैंक ऑफ इंडिया बोलबा में खाता अपडेट, के0वाई0सी0, आधार लिंक नही होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है ।इसके साथ कई अनियमितता कार्य से लोग परेशान हैं । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने कहा कि बैंक ऑफ इण्डिया के कार्यो को सुधार के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है जल्द ही सुधार हो जायेगा । वहीं के0सी0सी एवं अन्य कई प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी करवाई किया जायेगा । बोलबा एवं आस-पास पानी सप्लाई 15 दिनों में एक बार ही मिलने की शिकायत किया गया । बिजली बिल अधिक आने की शिकायत लोगों किया । साथ प्रसाशन से बिजली में सुधार लाने का आग्रह किया है । थाना प्रभारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने यहाँ स्थानीय विभिन्न छोटी-छोटी समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान का भी आश्वासन दिया है ।
होली , रामनवमी एवं सरहुल त्योहार पर भी चर्चा किया गया । वैसे लोग जो कोविड का टीका नहीं लिए हैं उन्हें जल्द टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा । अंत में इस मौके पर सभी अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल देकर होली का बधाई दिया गया ।
इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उषा मिंज, अंचल अधिकारी बलिराम माँझी, थाना प्रभारी मनीष कुमार, मुखिया शशिकला तिर्की, प्रमुख सुरजन बड़ाईक, अजय जायसवाल, हीरालाल प्रधान, इंद्र देव सिंह, कृष्ण प्रसाद जायसवाल, ज़ैनुल अंसारी, ओमप्रकाश शाह, मोतीराम सेनापति, बिक्रमजीत प्रधान, फिल्मोंन तिर्की, बालकेश्वर नायक एवं अन्य लोग मौजूद थे ।