सतगावा से कौशल पांडेय की रिपोर्ट
बाईट-सरजू यादव
सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के ग्राम महथा खैरा में शनिवार की रात्रि में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है युवक की पहचान चंदन कुमार पिता सरजू प्रसाद यादव उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है मृतक के पिता सरजू प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात्रि सभी खाना खाकर सोने चले गए चंदन कुमार ऊपर छत पर सोने चला गया सवेरे में जब छत पर गया तो देखा के चंदन कुमार साड़ी का फंदा लगाकर झूला हुआ है इसे देखकर हो हल्ला किया तो ग्रामीण लोग आए और झूलते हुए चंदन को नीचे उतारा तो मृत पाया गया इसकी सूचना सतगावां थाना को दी गई घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर भेज दिया वही युवक किस कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,इसकी जाँच होनी चाहिए
वही मृतक की पत्नी अपने मायके ग्राम बदाल से खबर सुनने के बाद अपने परिजनों के साथ आई तो शव घर में नहीं था बताया गया कि शव को पुलिस द्वारा गोविंदपुर बिहार होते हुए कोडरमा ले गया है जिसके चलते हम लोगों को शंका जाहिर हो रहा है की कहीं हत्या तो नहीं है थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता है वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी जांच की जा रही है।