मिश्रियापुरा स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

मिश्रियापुरा स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिश्रियापुरा में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि उत्तम सिंह कुशवाह सरपंच तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता peeo पूरन सिंह जी-ने की ,विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे vdo राम मोहन शुक्ला ,पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुशवाह ,पूर्व पंचायत सदस्य महादेवा कुशवाह…
छात्र – छात्राओं ने स्वागत गीत से मेहमानों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामनरेश पचौरी जी ने किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आज वार्षिकोत्सव के साथ -साथ भामाशाहों का सम्मान समारोह है माँ वीना वाणी की वंदना से छात्रों न सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में बहादुर सोनी जी , राजेश जी गौरी शंकर जोशी जी ,वरगद मैंन नरेंद्र यादव जी ,राकेश जी विनोद कटारा जी आदि शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे । श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि
विगत तीन वर्ष में शिक्षकों ने भामाशाह बन विद्यालय की तस्वीर बदल डाली । इसके लिए स्टाफ को साफ़ा बांधकर स्वागत किया गया ।

 

अध्यापक रामनरेश पचौरी ने कहा कि विद्यार्थी हमारा स्वर्णिम भविष्य है इन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है इन्हें भविष्य के आत्मनिर्भर युवा बनाने का संकल्प शिक्षा से ही सिद्ध हो सकता है उन्होंने कहा
एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं बढ़ रहे है हम प्रगति की ओर जिस रफ्तार से ।
कर रहा हमको नमन ये विश्व भी उस पार से ।।
पर अधूरी है विजय जब तक राष्ट्र आत्मनिर्भर नहीं यहाँ ।
मुक्त करना है हमें राष्ट्र को इस बोझ से ।।

अध्यापक जितेन्द्र कुशवाह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया किआज उन समस्त भामाशाहों का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने विगत दो सत्रों में विद्यालय को पानी की समर्सिबल ,पंखें , ,खाद्यान पात्र उपलब्ध करवाए हैं स्थानीय विद्यालय के कार्मिकों ने बीस हजार से आकर्षक पेंटिंग ,भवन मरम्मत आदि .. भामाशाह की भूमिका अदा की है ,आगे भी श्रव्य दृश्य सामग्री हेतु LED tv देने की बात कही विद्यालय परिवार इन सभी भामाशाहों का अभिनंदन करता है इस वसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा सबका मन मोह लिया । जिन छात्रों ने पिछले सत्र में अव्वल प्रदर्शन किया तथा श्रेष्ठ कला प्रदर्शन किया उन्हें peeo साहब एवं संस्था प्रधान जितेंद्र कुशवाह ने पुरस्कृत किया ;पधारे समस्त जनों का आभर प्रगट किया

इस अवसर पर वलबीर सिंह ,महाराज सिंह प्रेम सिंह नारायण सिंह खूबचन्द विजय सिंह प्रताप सिंह विशम्भर सिंह सहित सभी ग्रामवासी एकत्र हुए ।
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर r9 भारत सत्य प्रकाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!