ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
अगर रबदा पंचायत की जनता ने मौका दिया तो छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर उन्हें प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा:रेणु देवी
——————————————
12 मार्च 2022,रबदा नावाबाजार
झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख व रबदा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आनेवाले पंचायत चुनाव में अगर रबदा पंचायत की महान जनता-जनार्दन ने मौका दिया तो पंचायत क्षेत्र में व्याप्त छोटी-मोटी बुनियादी समस्याओं के सवाल पर उन्हें प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि दूर्भाग्य से पिछले 12 वर्षों से एक ही परिवार के पति-पत्नी मुखिया के रूप में मौन व्रत धारण कर सिर्फ लूट में मशगूल रहे हैं।चाहे किसी पंचायती में उचित बात रखनी हो अथवा किसी कर्मचारी और पदाधिकारी के पास अपने पंचायत के हक-हिस्से की बात रखनी हो,ज़बान को लकवा मार जाता है।ऐसे में पंचायत को 12 वर्ष पीछे ले जानेवाले को फिर से चुनाव लड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
विज्ञप्ति के अंत में रेणु देवी ने कहा है कि लूट का भिजन व पाॅकेट भरने का मिशन रखनेवालों को जनता सबक सिखाएगी।