पलामू एम. के.डी .ए .वी .पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 2022
दिनांक 12/3/22 को स्थानीय एम. के. डी .ए .वी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। । इस अवसर पर विद्यालय के एलकेजी से द्वादश कक्षा तक के 5100 छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल शिक्षकों की निगरानी में खिलाई गई। परीक्षाकाल के कारण जिन बच्चों की परीक्षा आज नहीं थी उन्हें अगले दिन दवा खिलाई जाएगी। यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति पलामू के सौजन्य से सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। यह आयोजन प्रतिवर्ष दो बार किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि कृमि मुक्ति का यह प्रयास सराहनीय है इसमें हम सभी को अपनी भूमिका अच्छी तरह निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में कीड़े उत्पन्न होने से हम अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। यह कीड़े परजीवी होते हैं जो हमारे शरीर के पोषक तत्व का शोषण कर हमें बीमार और कमजोर बना देते हैं। यह कृमि हमारे शरीर में अनेक प्रकार से प्रवेश करते हैं जैसे नंगे पैर घूमना, शौच इत्यादि हेतु नंगे पैर जाना, हाथों की अच्छी सफाई नहीं होना खाने से पहले हाथ ना धोना। अतः हमें सावधानीपूर्वक अपनी दिनचर्या में सतर्कता व सफाई रखनी चाहिएं।प्राचार्य जी ने बताया कि हम अपने छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहते हैं क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्वस्थ बच्चे पढ़ाई में अपना मन अधिक केंद्रित कर सकते हैं और एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। प्राचार्य जी ने इस पुनीत कार्य में लगे अपने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को धन्यवाद कहा और बधाई दी