देवबंद जेलर पर फायरिंग करने वाले 5 युवक पुलिस ने दबोचे

देवबंद जेलर पर फायरिंग करने वाले 5 युवक पुलिस ने दबोचे

सहारनपुर- देवबंद उप जिला कारागार देवबंद के जेलर रिवन सिंह पर 10 फरवरी की रात फायरिंग करने वाले 5 लोगो को देवबंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने 2 मोटर साइकिल, 2 तमंचे 315 बोर के बरामद किए हैं। देवबन्द CO दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि लविश निवासी रणखंडी देवबंद उपकारागार में बंद अपने चाचा से मिलने 2 साथियों के साथ गया था, वहां मिलाई को लेकर उसकी वहा तैनात सिपाही से बहस हो गई, जिससे नाराज होकर लविश रात 8 बजे अपने साथियों के साथ फिर जेल पहुंचा और 2 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए लविश सहित उसके 4 साथियों सचिन, पंकज निवासी रनखण्डी दीपांशु ,और विशु जख्वाला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!