कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा शादी का ढोंग कर रुपए व जेवरात उड़ाने वाली फर्जी दुल्हन एवं एक दलाल को किया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण

कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी

कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा शादी का ढोंग कर रुपए व जेवरात उड़ाने वाली फर्जी दुल्हन एवं एक दलाल को किया गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेद्र सिंह सागर के आदेश अनुसार ग्रामीण पुलिस थाना खातौली द्वारा एक फर्जी दुल्हन एवं दलाल के जाल में फंसे हुए व्यक्ति की मदद करते हुए दलाल एवं लुटेरी दुल्हन को कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर आमजन में विश्वास कायम अपराधियों में भय रखने की धनी बनी हुई है कोटा जिले की पुलिस।

ग्रामीण पुलिस थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी 2022 को भंवरलाल पुत्र राधाबल्लभ जाति धाकड़ निवासी नीमसरा पुलिस थाना खातोली जिला कोटा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। मुकदमा दर्ज कर 37 बटा 2022 धारा 420, 406, 120, बी दर्ज कर अनुसंधान कर जांच की तो लुटेरी दुल्हन काजल उर्फ शिवानी पुत्री हरिदास उर्फ रामस्वरूप जाति श्रीवास उम्र 20 साल निवासी बारह थाना जिला श्रीनगर उत्तर प्रदेश एवं साथी दलाल प्रकाश पुत्र पीतम जाति जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी बैराड़ थाना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश द्वारा एक फर्जी तरीके से विवाह करवाया गया एवं दुल्हन व साथी दलाल कुछ दिन पीड़ित के यहां रुके और मिलने के बहाने से दुल्हन वह दलाल अपने गांव जाते समय पीड़ित के घर से नगदी रुपए व जेवरात लेकर फरार हो थे जिस पर पुलिस थाना अधिकारी देशराज गुर्जर द्वारा टीम बनाकर तलाश शुरू कर लुटेरी दुल्हन व दलाल सहित गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!