संजय सिंह तोमर क्राइम रिपोर्टर R9 भारत आगरा
9027037341
जगनेर में गले में फांसी का फंदा लगा छात्र ने जीवन लीला की समाप्त
खेरागढ़: ताजनगरी के थाना जगनेर में शनिवार को कमरे में बंद होकर छात्र ने फांसी का फंदा अपने गले में डाल जीवन लीला समाप्त कर ली
*जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार जगनेर थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित जनता
कोलोनी में मकान मालिक हरिश्चंद के मकान में किराए पर कमरा लेकर दो छात्र भोजपुरा निवासी भूरी सिंह के दोनों पुत्र शिवदत्त और विष्णु रहते थे। दोनों कंपीटिशन की तैयारी कर रहे थे। अपने हाथों से खाना पीना बनाकर खाते थे। शनिवार को दोनों भाइयों ने खाना पीना बनाकर खाया। बढ़ा भाई शिवदत्त बाहर चला गया। पीछे से छोटे भाई विष्णु ने छत में लगे कुंडे से अपनी बेल्ट से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। थोड़ी देर बाद वह वापिस आया तो वह फांसी के फंदे पर झूलता मिला। ये देखकर उसने घरवालों को सूचना दी। सूचना पर परिजन आ गए और थाना पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी जगनेर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया हैं कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका हैं।