कलाकार संघ सहरसा के द्वारा रविवार को स्थानीय कोशी कॉलोनी के मैदान से “एक शाम लता के नाम” श्रद्धांजलि सह सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत शोभा यात्रा से हुई !

कलाकार संघ सहरसा के द्वारा रविवार को स्थानीय कोशी कॉलोनी के मैदान से “एक शाम लता के नाम” श्रद्धांजलि सह सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत शोभा यात्रा से हुई !
शानदार रथ और बैंड बाजा के साथ शहर के सैंकड़ो कलाकारों का जत्था कोशी चौक पंचवटी चौक,थाना चौक ,महावीर चौक,सुभाष चौक,गांधी पथ,कचहरी ढाला होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर बैनर और फ़ोटो के साथ भारत रत्न लता मंगेश्कर,पंडित बिरजू महाराज और बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि अमर रहे का नारा लगाकर देते रहे !!
ज्ञात हो कि एक दिवसीय श्रद्धांजलि सह महोत्सव के क्रम में स्थानीय कोशी कॉलोनी के मैदान में रविवार सुबह शोभा यात्रा कलाकारों ने निकाला तत्पश्चात कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच सुसज्जित होगा तदुपरांत बुजुर्ग संगीतज्ञों का सम्मान पाग और मोमेंटो से किया जाएगा फिर दूर-दूर से आये कलाकारों के अलावा कलाकार संघ सहरसा के लगभग 200 से अधिक कलाकार अपने गीत एवं नृत्य से लता मंगेशकर, पंडित बिरजू महाराज और बप्पी दा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे !!
कलाकार संघ सहरसा के संरक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के कहरा इकाई, सोनवर्षा इकाई,सौर बाजार इकाई,सिमरीबख्तियारपुर इकाई,पतरघट इकाई,बनाम इटहरी इकाई,सलखुआ इकाई,नवहट्टा इकाई,सत्तर कटैया इकाई आदि के कलाकार कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह कन्हैया, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार अकेला,प्रवक्ता चंदन मिश्रा, सचिव श्याम कुमार दास, पूर्व सचिव सह कार्यक्रम के अध्यक्ष कुमार लाल दास,महामंत्री नीरज कुमार शानू,पूर्व सचिव जितेंद्र कुमार जीतू,मनोज राजा,सुंदर सामंजस,पप्पू पासवान,मुकेश भगत,किशोर शर्मा,धीरेन्द्र कुमार धीरज,कृष्ण दास,ब्रजेश कुमार सिंह,नैना सरकार,स्मृति सिंह राजपूत,अपूर्वा, चंचल छैला,दीपक सिंह राजपूत,सोनम,मुकेश कुमार सिंह,रंजन राज,राहुल कुमार,चंदन मुखिया,जयराम शर्मा जख्मी,मंजीत कश्यप, राजीव कुमार,रमण रंजन,नीतीश कुमार,मणिकांत,बिक्कू बेदर्दी,रोहिणी सिंह,प्रियंका, सोनम,जिया,अरुण कुमार,महेश्वर मिश्रा, आज़ाद शर्मा,रामाधार सिंह,कौशल सिंह,उमेश अजीज,दिनेश शर्मा,प्रमोद कुमार,पप्पू पंकज,पिंकी झा,रंजीत कुमार झा,उमेश लाल,मुकेश,प्रभु देवा,राजकुमार चाहत आदि कलाकार सदस्य काफी सक्रिय रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!