मुजफ्फरगनर 16.03.2022… जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में होली ( रंग ) का पर्व दिनांक 18-03-2022 को मनाया जायेगा

मुजफ्फरगनर 16.03.2022… जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में होली ( रंग ) का पर्व दिनांक 18-03-2022 को मनाया जायेगा । शान्ति व्यवस्था के हित में मुजफ्फरनगर आबकारी अधिनियम की धारा -59 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त आबकारी दुकानें यथा देशी शराब , विदेशी मदिरा , बियर , मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापनों तथा थोक अनुज्ञापनों यथा सी.एल.- 2 .एफ.एल. – 2 / 2 बी , भांग की थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों , एफ.एल. – 6 / 7 बार अनुज्ञापन तथा एफ.एल. -16/17 अनुज्ञापन एफ.एल. – 39 / 40 / 41 एवं एम.ए. – 2 व 4 अनुज्ञापनों को दिनांक 18-03-2022 को सायं 05ः00 बजे तक बन्द रखने का आदेश दिया है। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!