बिग ब्रेकिंग
मानस कल्याण समिति ने फिर से गरीबो के मदद के लिए बढ़ाये हांथ।
बाँदा। आज दिनांक 22 मार्च 2022 दिन मंगलवार समय शाम 4:00 बजे से बुंदेलखंड मानस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष नीरज निगम जी के द्वारा संकट मोचन मंदिर में पहले जैसे हर मंगलवार को गरीब बेसहारा विकलांग एवं वृद्ध महिलाओं को पूड़ी सब्जी, फल एवं कपड़े वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा हैं औरआज फिर से हर मंगल के कार्यक्रम को सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है आज के कार्यक्रम की शुरुआत बिस्किट के पैकेट और महिलाओं के लिए साडिया बच्चों के लिए शूट बितरण किया गया जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी शामिल रहे आज के मुख्य अतिथि भाजपा समर्थक मंच जिला अध्यक्ष श्री आलोक निगम जी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मदन गुप्ता, धानमंत्री आवास योजना शहरी स्टेट हेड श्री अशोक कुमार यादव जी के द्वारा आज के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और बताया गया है किका लोगों की सभी समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए राहुल कुमार, राजेंद्र कुमार धर्मेंद्र सिंह शिवम सिंह उपस्थिति रहे।
बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।