प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह बंदियों के आत्मिक बौद्धिक लाभ के लिए कर रहे नये नये आयाम स्थापित
रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरनगर
बिजनौर। बिजनौर के प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बंदी सुधार गृह में आए दिन कुछ ना कुछ अच्छे और प्रेरक कार्यों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है ताकि बंदी आत्मिक बौद्धिक लाभ ले सके इसी क्रम में आज दिनांक 22:03 2022 को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजन्य से जिला कारागार बिजनौर में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत संस्था के बेंगलुरु आश्रम से पधारे प्रशिक्षक आशीष नोया एवं बिजनौर यूनिट की प्रशिक्षिका वंदना त्यागी द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों को ध्यान योग तथा प्राणायाम की जानकारी प्रदान कर उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया तथा विभिन्न योगिक क्रियाओं में बंदियों को प्रशिक्षित किया गया उल्लेखनीय है कि कारागार की प्रत्येक बैरक में प्रतिदिन बंदियो द्वारा योगाभ्यास किया जाता है, बैरकों में योगाभ्यास कराने वाले बंदियो
को इस विद्या में और अधिक पारंगत करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण शिविर की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के प्रशिक्षण शिविर में बंदियों को सुदर्शन क्रिया, ध्यान व योग आदि की क्रियाओं का अभ्यास कराया गया कार्यक्रम के अंत में जेल प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में मानव जीवन में योग का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग व्यक्ति की दैनिक जीवन में अत्यंत उपयोगी है तथा प्रत्येक व्यक्ति को दिनचर्या में योग को शामिल करना ही होगा योग व्यक्ति की शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने में सहायता प्रदान करता है तथा इसके अतिरिक्त आजकल भागदौड़ के जीवन में मानसिक तनाव व अवसाद आदि से भी व्यक्ति के जीवन में को सुरक्षित रखने में सहायता प्रदान करता है इस अवसर पर उपकारापाल श्रीमती कल्पना उपस्थित रही।