घुमारवीं की विभूति ने ऑल इंडिया सीए स्टूडेंट्स प्रेजेंटेशन में किया टॉप

घुमारवीं की विभूति ने ऑल इंडिया सीए स्टूडेंट्स प्रेजेंटेशन में किया टॉप

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

चंडीगढ़ में सीए की पढ़ाई कर रही हैं विभूति

अगर शिद्दत से मेहनत और लग्न की जाए तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गावं बडू कि विभूति की, जिन्होंने जनवरी 2022 में हैदराबाद में नेशनल छात्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। विभूति ने समस्त परिवार के साथ साथ पुरे हिमाचल का भी नाम रोशन किया हैं।

विभूति का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गावं बडू में हुआ हैं। चंडीगड़ में पली विभूति के पिता राजेश कुमार चंडीगड़ में अपनी सीए के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता टी.जी.टी टीचर हैं। विभूति सीए की पढ़ाई कर रही है और इस साल के अंत तक उनका सीए फाइनल फाउन्डेशन कोर्स पूरा हो जाएगा । हैदराबाद में नेशनल छात्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

विभूति ने जनवरी 2022 में हैदराबाद में नेशनल छात्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में भगीदारी ली और प्रथम स्थान हासिल किया हैं। नेशनल छात्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। पहला चरण ब्रांच लेबल पर हुआ जिसमे स्माइलिंग थेरपी विषय पर विभूति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव पर प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमे विभूति को प्रथम पुरूस्कार मिला।

दुसरा चरण क्षेत्रीय स्तर पर हुआ जिसमें विभूति ने व्यवहारिक और समाजिक लाइफ को व्यवसायिक लाइफ के साथ कैसे संतुलित किया जाए विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें विभूति ने सेकंड पुरूस्कार जीता।

अंतिम चरण नेशनल लेबल का हुआ जिसमें विभूति ने स्टॉक मार्किट और मयूचल फण्ड-कौन बेहतर विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें विभूति ने प्रथम स्थान हासिल कर 21,000 रुपये की नकद राशी भी जीती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!