सहरसा बिहार
सहरसा जिला स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव का मतगणना शुरू हो गया है।बीते 4 अप्रैल को सहरसा-सुपौल-मधेपुरा स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 में विधान परिषद का चुनाव हुआ था जिसका आज मतगणना किया जा रहा है।14 अभ्यर्थियों का भाग्य का फैसला आज होना है जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है।वीर कुंवर सिंह चौक,अस्पताल चौक एवं अंबेडकर चौक पर बैरिकेडिंग की गई है और चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।वहीं मतगणना के दौरान विरकुंवर सिंह चौक से लेकर जिला स्कूल रोड तक और अंबेडकर चौक से जिला स्कूल तक अनावश्यक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है।