ट्रैक्टर ट्राली में भरे गन्ने के नीचे दब कर किसान की हुई मौत,
रामकोट सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामकोट कनवाखेड़ा मार्ग पर परसेहरा के पास गन्ने से भरी ट्राली से गन्ने गिरने से उसके नीचे दबने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायला अवस्था में पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया ,जहां पर डॉक्टरों ने किसान महेश प्रसाद निवासी माहुई मजरा गणेशपुर थाना कमलापुर को मृत घोषित कर दिया। रामकोट थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया, ट्रैक्टर का चालक पंकज पुत्र रामचंद्र मृतक के परिवार का ही है। ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर जा रहा था,तभी परसेहरा के पास अचानक ट्राली के गन्ने के नीचे दबकर महेश प्रसाद 40 पुत्र हजारी गंभीर रूप से घायल हो गया,इलाज के दौरान किसान की जिलाअस्पताल में मौत हो गयी।
प्रवीण संगम