5 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव ।
पाली, शहर के सुंदर नगर में वीर हनुमान महाकालेश्वर महादेव मंदिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को हुआ आगाज।
महोत्सव में आज हवन का शुभारंभ हुआ,जिसमे किन्नर समुदाय गादीपति आशा कुँवर ने शिरकत की।
मंदिर समिति के कार्यकताओ व महिलाओं द्वारा उनका माला व सोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
गादीपति आशा कुँवर ने सभी को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया व उनकी और से मंदिर ट्रस्ट में एक लाख 1 हजार का सहयोग भी दिया गया।
इस अवसर पर जवरीलाल माली,प्रकाश माली,ओम आचार्य,राजाराम कच्छवाह,नारायण प्रजापत,उदाराम प्रजापत,प्रदीप सिंह, बबलू सिंह,विनोद नारानीय,गणेश प्रजापत,घीसुलाल प्रजापत,गोरधन पूरी,भँवर प्रजापत,ज्ञानेश प्रजापत,नेमाराम प्रजापत,गणपत एवं समस्त महाकालेश्वर महादेव मंदिर सिमिति मौजूद रहे।
पाली से जितेश चौहान की रिपोर्ट।