युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा टीएनबी कॉलेज ग्राउंड में टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन

भागलपुर सिटी से निलांबुज कुमार झा की रिपोर्ट

एंकर…भागलपुर स्तिथ टीएनबी कॉलेज ग्राउंड में टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन आज समाजसेवी विजय कुमार यादव, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय चौधरी,प्रशांत विक्रम,बंटी यादव एवं जिया गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के उपरांत सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का प्रथम मैच B.C.C vs सैंडिस कंपाउंड बिहार पुलिस के बीच खेला गया। आपको बता दें कि यह 15 दिवसीय टूर्नामेंट 16 टीमों के बीच खेला जाएगा जिसमें पूरे बिहार एवं अन्य जगहों से कई टीम हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता टीम को 31000 पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा कई टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अन्य युवा भी प्रेरित होंगे।
समाजसेवी विजय कुमार यादव ने सभी टीमों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी एवं D.C.C टीम परबत्ती का विशेष आभार जताया।
मौके पर दीपक,संतोष,नीतीश,प्रिंस यादव,अमित यादव समेत कई खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!