सोशल मीडिया पर वायरल बहुत शर्मनाक तस्वीर फिलहाल इस अर्धनग्न चित्र फोटो की जांच मध्यप्रदेश के डीजीपी ने DSP को सौंपी

सोशल मीडिया पर वायरल बहुत शर्मनाक तस्वीर

फिलहाल इस अर्धनग्न चित्र फोटो की जांच मध्यप्रदेश के डीजीपी ने DSP को सौंपी

MP के सीधी ज़िले की 2 अप्रैल की तस्वीर है, जिसमें कुछ लोगों को थाने के सामने नारेबाज़ी पर गिरफ़्तारी की गई थी, इनमें एक बघेली में यूटूब चैनल चलाने वाले मीडिया कर्मी हैं…

कुछ दिन पहले थाने में एक आदमी के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई थी। यह आदमी फर्जी ID बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को अपशब्द बोलता था। आरोपी की तरफ से 25-30 लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इन लोगों को हवालात में डाल दिया। इनमें से एक ही पत्रकार है जो यूट्यूब पर काम करता है: SHO मनोज सोनी

पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे। हम सुरक्षा की दृष्टी से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले। सुरक्षा की वजह से हम उनको ऐसे रखते हैं: मध्य प्रदेश के सीधी में थाने में पत्रकार को आधा नंग्न रखने के मुद्दे पर SHO मनोज सोनी

वाह बेशर्म थानेदार साहब क्या बात कही है

कौन से पुलिस मैन्यूल में लिखा है कि पकड़े गए लोगो को अंडरवियर में हवालात में बंद किया जाएगा

और यदि लिखा है तो किसी बड़े नेता या अधिकारी की गिरफ्तारी पर उसे अंडरवियर में हवालात में बंद करके दिखायेगा जनाब…उस दिन आपकी हिम्मत की दाद देंगे

R9 bharat – अनिल तिवारी लखीमपुर खीरी
8726873744

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!