संग्रामपुर शराबबंदी व रामनवमी को लेकर शक्रवार को थाना परिसर में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी गणों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव में बारी बारी से शराबबंदी के लिए चौपाल लगेगा जिसमे आप सभी का सहयोग आपेक्षित हैं। वहीं राम नवमी पर शांति व्यवस्था कायम रहें इसके लिए आप सहयोग करें यदि कोई भी उपद्रवी नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी दें।
उन्होंने उपस्तिथ लोगो से कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिचित करना हैं कि थाना क्षेत्र में कही भी शराब नहीं बिके।इस दौरान सीओ सुरेश पासवान, दिग्विजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह,अवधेश प्रसाद जयसवाल उर्फ लखन जी,चन्देश्वर बैठा,पुनदेव सहनी, प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत तिवारी,रविन्द्र सिंह,वकील सहनी, परमानन्द पांडेय,गुड्डू दुबे,प्राण कुशवाहा,पप्पू महतो,उप प्रमुख संजय सिंह,भोला सिंह,अनिल सिंह,रणजीत पासवान समेत कई दर्जन लोग मौजूद थे।
R9 भारत मोतिहारी ,संग्रामपुर से संतोष पाण्डेय