दामजीपुरा/देश में पहली बार , सबसे मज़बूत “ जनजातीय मंत्रणा परिषद सेल

दामजीपुरा/देश में पहली बार , सबसे मज़बूत “ जनजातीय मंत्रणा परिषद सेल “ का गठन महामहिम राज्यपाल के अधीन राजभवन में बनाया गया है , अब मध्यप्रदेश के सभी अनुसूचित क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएँ सेल के माध्यम से सुलझा सकेंगे .
देश में पहली बार मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अनुच्छेद 244 के अधिकारों को मज़बूत करने के लिए , जनजातीय समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस सेल में स्थान दिया है
जिसमे मुख्य रूप से सुप्रिम कोर्ट के अधिवक्ता श्री विक्रांत सिंह कुमरे जीको म.प्र . के महामहिम माननिय राज्यपाल महोदय जी का ”अनुसुचित जनजातीयो के विभीन्न विषयों ” का विधि सलाहकार( LEGAL ADVISOR) बनाया गया है।
म.प्र . के अनुसुचित क्षेत्र के आदिवासी मजदुर काम कि तलास मे अन्य प्रदेश जैसे ! महाराष्ट्र , कर्नाटक, आंध्र प्रदेश इत्यादी प्रदेशो मे काम करने जाते है ! परंतु इन मजदुरो का बल पूर्वक अपहरण कि घटना श्री विक्रांत सिंह कुमरे जी के सामने आई !
म.प्र के इन सभी अनुसुचित जनजाती क्षेत्र के ऐसे मजदूरो को घर लौटने मे श्री विकांत सिंह कुमरे जी की अहम भुमिका रही है ! अन्य प्रदेश के सभी प्रशासनीक अधिकारीयों एवं वनवासी कल्याण आक्षम के पदाधिकारियों से संपर्क कर के सब के साथ मिल कर घर वापसी कराई है।
वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष श्री भुरेलाल चौहान, जिला स्वास्थ्य प्रमुख श्री डॉ महेन्द्रसिंह काल्यासिंह चौहान जी, सचिव श्री महेश्वर भलावी जी, उपाध्यक कु.अंकिता वरवडे, संरक्षक श्री प्रवीण गुगनानी एवं श्री दिपक कपूर जी ने म.प्र के सम्मानिय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश शासन (सामान्य प्रशासन विभाग ) मंत्रालय का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!