बयाना अपना घर सेवा समिति नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार रात को कस्बे के अग्रवाल मैरिज होम परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बयाना रिको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा रहे। अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह ने की। संस्था की क्षेत्रीय प्रमुख प्रभा गुप्ता विशिष्ट अतिथि रही।कार्यक्रम में अतिथियों ने पुरुष इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल जैन और महिला इकाई की अध्यक्ष इंदु शर्मा के नेतृत्व में गठित नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वक्ताओं ने अपने उदबोधन में नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए समाज में रहने वाले दीन हीन , बीमार बेसहारा, लावारिस लोगों को प्रभु का स्वरूप मानकर उनकी सेवा करने का संकल्प दिलाया ।
R9 भारत के लिए बयाना भरतपुर से चुन्नीलाल धाकड़ की रिपोर्ट।