सिंहेश्वर मेला परिसर की दो दर्जन दुकानों में आग लगने से लाखों की क्षति
जिला ब्यूरो अमीर आजाद
सिंहेश्वर मेला परिसर की दो दर्जन दुकानों में आग लगने से लाखों की क्षतिसिंहेश्वर मेला परिसर की दो दर्जन दुकानों में आग लगने से लाखों की क्षति
सिंहेश्वर मधेपुरा नगर पंचायत स्थित मेला परिसर में रविवार की देर रात आग लगने से दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने से करीब साठ लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। सिंहेश्वर मेला परिसर में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। 2018 से ही हर साल आग लगने की घटना होते आ रही है, लेकिन आज तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, रात के करीब दो बजे पुलिस बल के जवान रात्रि गश्ती कर रहे थे। इस बीच मेला परिसर में बनी एक दुकान में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी। पुलिस बल ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लगातार बह रहे पछिया हवा व आग की लपटें तेज होती गई। पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। आसपास के लोगों को भी जगाया। स्थानीय युवाओं व लगभग दस दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उससे पहले आग ने कई दुकानदारों की दुनियां ही उजाड़ दी। इस आग लगी में मेला परिसर में बनी एक गैस की दुकान को स्थानीय युवा बिट्टू मिश्रा,चंदन कुमार, देव कुमार,रिशु भगत व चौकीदार अनिल कुमार ने समय रहते खाली कर लिया। अन्यथा दुकान में भरे चार से पांच सिलेंडर अगर से ब्लास्ट हो जाते तो मेला परिसर में और बड़ी घटना हो सकती था। इस अग्निकांड में श्याम सुंदर चौधरी, पीकू शर्मा, दिलीप शर्मा, कलीम, रिजवान, संजय रजक, धनेश्वर रजक,जब्बार आलम, मु.उसिया, जमाल, पवन कुमार साह, रवि कुमार, बबलू राजभर, शंकर गुप्ता, धीरेंद्र यादव, मनीष कुमार, देव यादव, सोनू सुतिहार, मकसूद, झगरू, निजाम, वीरेंद्र, भोलू, सहादत की दुकान में भी आग लग गई। इस बाबत सीओ आदर्श गौतम ने बताया कि देर रात आग गलने की सूचना मिली। मेला कैंपस में आग लग गया है। तुरंत घटनास्थल पर पहुंच और दमकल की गाड़ियों को तुरंत फोन करके वहां बुलवाया।