MLC चुनाव : मतगणना के लिए लगेंगे आठ टेबल, 12 अप्रैल को शाम चार बजे आएगा परिणाम—

ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
संवाददाता -साहिल
मोबाइल नंबर*7999509427
8878420082
MLC चुनाव : मतगणना के लिए लगेंगे आठ टेबल, 12 अप्रैल को शाम चार बजे आएगा परिणाम—

 

स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाराणसी के लिए पड़े मतों की गणना 12 अप्रैल को होगी। इसके लिए पहड़िया मंडी में व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मतों की गणना के लिए आठ टेबल लगाए गए हैं। शाम चार बजे तक परिणाम आएंगे।

मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले मतपत्रों को मत पेटिका से निकाल कर उसकी गड्डी बनाई जाएगी। इसमें करीब दो घंटे का समय लगेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और प्रथम वरीयता के मतों की गिनती की जाएगी।इन मतों की गिनती के लिए आठ टेबल मतगणना कार्मिकों के लिए होंगे। एक टेबल रिटर्निंग आफिसर के लिए होगा। इस पूरी प्रक्रिया में शाम के चार बज सकते हैं। पूरी प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आइएएस भूपेंद्र एस चौधरी नजर रखे हुए हैं।

वाराणसी प्राधिकारी निर्वाचन में भदोही, चंदौली, वाराणसी जनपद आते हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों के मतदान के लिए 26 बूथ बनाए गए थे। इसमें सर्वाधिक 11 बूथ वाराणसी में नौ चंदौली और छह भदोही में बने थे। तीनों जिलों में मिलाकर 98.52 फीसद मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!