आज ग्रामीण अंचल पाली (दामजीपुरा)में जय मां आजीविका स्वा सहायता समूह जोगली के द्वारा उप वर्जन केंद्र का हुआ शुभ आरंभ जिसमें दामजीपुरा क्षेत्र के समस्त किसानों को मिली राहत जिसमें बालाजी वेयर हाउस पाली द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य के साथ खरीदा किया जाएगा शुभ आरंभ करते समय मुख्य अतिथि के रूप में। जय मां दुर्गा आजीविका स्वा सहायता समूह जोगली के अध्यक्षा प्रेमलता धोतरे सचिव कुसुम धोतरे ग्राम पंचायत पालांगा के सरपंच अशोक इवने सदस्य रेखा मुनिया उइके सचिव कविता श्यामकाली सलामें जयवंती मिटिया कुमरे जय बड़ा देव आजीविका स्व सहायता समूह के अध्यक्षा शमोती उईके सचिव फुल्लो धुर्वे एवं दामजीपुरा क्षेत्र के किसान विनोद धोतरे उमेश कुमरे गुरुदेव शुभम धुर्वे बंसीलाल धुर्वे समस्त किसान उपस्थित रहे