विकास कार्याें में युवा करें सहयोग, बजट कार्यों को धरातल पर लागू करना उनकी प्राथमिकता पर- विश्वेन्द्र सिंह
भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है। बजट में घोषित विकास कार्यों को धरातल पर लाना उनकी प्राथमिकता पर है।
पर्यटन मंत्री सिंह पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत डिडवारी में क्रमोन्नत राउमा विद्यालय की पट्टिका का अनावरण करते हुए ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा एवं जनता का 14 पीढियों का संबंध रहा है। राज परिवार ने बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के जनता की सेवा की है। यही परम्परा वह निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे मोबाईल का उपयोग नकारात्मक कार्य के स्थान पर सकारात्मक कार्याें के लिये करें। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये डीग में कन्या महाविद्यालय एवं कुम्हेर के बाईपास निर्माण की घोषणा की है। जिसकी आमजन को काफी समय से प्रतीक्षा थी।
पर्यटन मंत्री ने डीग में महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति का किया अनावरण
पर्यटन मंत्री ने डीग में महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि वे समाज में महिला शिक्षा को बढावा देने के पक्षधर थी। उन्होंने सदा ही समाज के विकास में शिक्षा के महत्व को बताया है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनी समाज की समस्याओं के समाधान के लिये वे एक प्रतिनिध मंडल लेकर जयुपर आयेंगे तो वे मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता करा देंगे।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, डीग उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।