यातायात पुलिस, जयपुर

यातायात पुलिस, जयपुर

 

जयपुर शहर में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है। आगामी पर्यटन एवं त्योहारी अवधि के दौरान आमेर एवं चारदीवारी क्षेत्र में यातायात का अत्यधिक दबाव रहने की संभावना है। आमजन एवं पर्यटकों को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 20.12.2025 से 10.01.2026 तक निम्नानुसार यातायात व्यवस्था लागू रहेगी—

1. दिनांक 20.12.2025 से 10.01.2026 तक आमेर एवं चारदीवारी क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन निषेध रहेगा।

2. उक्त अवधि में आमेर एवं चारदीवारी क्षेत्र में अवैध वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

3. स्लो मूविंग/भारी मालवाहक वाहनों का चारदीवारी क्षेत्र में प्रवेश प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

4. पर्यटक बसों का चारदीवारी में प्रवेश सांगानेरी गेट से तथा निकास रामगढ़ मोड़ की ओर से किया जाएगा।

5. यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, सूरजपोल, सांगानेरी गेट, घाट गेट, गलता गेट, रामगढ़ मोड़ एवं संजय सर्किल से मिनी/सिटी बसों का संचालन आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से कराया जाएगा।

6. अत्यधिक दबाव की स्थिति में चारदीवारी क्षेत्र में रोड मिडियन कट्स अस्थायी रूप से बंद किए जा सकते हैं।

7. चारदीवारी क्षेत्र के व्यापारीगण अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों—

जेडीए भूमि पार्किंग,

रामनिवास बाग,

चौगान स्टेडियम के निर्धारित पार्किंग स्थल,

आमेर मार्केट के अंदर पार्किंग स्थल
पर ही पार्क करें।

 

8. दिनांक 25.12.2025 से 01.01.2026 तक यातायात का दबाव अधिक होने पर सामान्य यातायात का संचालन आवश्यकतानुसार डायवर्जन प्लान के अनुसार किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से—

बड़ी चौपड़ ↔ सुभाष चौक मार्ग का समायोजित संचालन,

सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करना,

रामगढ़ मोड़ से आमेर की ओर सामान्य यातायात का संचालन,

जगत टी-पॉइंट से रामगढ़ मोड़ की ओर यातायात आवश्यकता अनुसार बंद/डायवर्ट करना,

आमेर तिराहा से आमेर अन्दर यातायात प्रतिबंध,

आमेर से जयपुर शहर की ओर आने वाले वाहनों को आमेर तिराहा–दिल्ली रोड–गलता गेट चौराहा होते हुए प्रवेश की अनुमति,

बाणगंगा गेट से प्रवेश करने वाले वाहनों को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों की ओर भेजा जाना शामिल है।

 

आमजन से अपील है कि वे यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें एवं किसी भी असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

— यातायात पुलिस, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!