माउंट आबू :अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पश्चिमी राजस्थान प्रदेश के शानदार आतिथ्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण जी गर्ग की अध्यक्षता में माउन्ट आबू ( राज,) में 21 मई शनिवार को पूरे देश से पधारे सम्मानित राष्ट्रीय/प्रान्तिय पदाधिकारीयों /राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सर्वसम्मति से लिए गए समाज व सम्मेलन के हितार्थ विभिन्न अहम निर्णयों के साथ संपन्न हुई ।

समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए देश में भ्रमण कर रही आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा को पूरे देश में गति देने के लिए उपस्थित प्रदेशों के अध्यक्ष महामंत्रीयों से चर्चा हुई । राज्य सभा के लिए अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि को उचित प्रतिनिधित्व मिले,व्यापारी कल्याण आयोग का केंद्र में गठन की मांग को केंद्र सरकार अनुमोदित करे,महा भारत काल के अग्रोहा के टीले की खुदाई के लिए हरियाणा सरकार स्वीकृति प्रदान करे,अग्रोहा शक्ति पीठ में निर्माणाधीन आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण में सभी अग्रवाल बंधु अपनी नेक कमाई में से अपना पूर्ण सहयोग एवम सामर्थ्यनसार योगदान देकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
गोपाल शरण जी गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज धर्म के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है देश में विद्यालय,कॉलेज,मेडिकल शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल, धर्मशाला,अन्न क्षेत्र, गौशाला, एवम किसी भी आपातकालीन स्थिति में धर्म के कार्यों के लिए पूरे देश में बैगेर कोई भेदभाव के अग्रवाल समाज समर्पित होकर अपना योगदान देता है,रोजगार की बात करे तो देश में सबसे ज्यादा रोजगार सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज का छोटे से दुकानदार से लेकर उद्योगपति तक रोजगार उपलब्ध कराने वाला हमारा अग्रवाल भाई है,अग्रवाल समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,राजस्थान की इस मेवाड़ की पावन भूमि में जन्म लेने वाले भामाशाह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आन बान और शान के लिए तन मन धन से सहयोग दिया है । हम सूर्यवंशी है इसलिए अग्र वंशियो को अपने बेटे बेटियो की शादी सूर्य देव को साक्षी मान कर दिन में फेरे लेकर पाणिग्रहण संस्कार करे,अग्र कुल प्रवर्तक,पितृ देवता भगवान अग्रसेन जी के नाम पर अपने, बेटे, बेटियो की शादी,अपने बच्चो के जन्मोत्सव,वैवाहिक वर्ष गांठ,दुकान,मकान,प्रतिष्ठान, फैक्टरी के उद्दघाटन पर शगुन के रूप,अपनी स्वेछा अनुसार मिलनी अवश्य लेकर अग्रोहा शक्ति पीठ को समर्पित करे ।
श्री सुरेश कुमार बंसल (राष्ट्रीय व उपाध्यक्ष ) ने भी सभी को अपनी कूलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व में बनने वाले प्रथम विराट और भव्य मंदिर के निर्माण में दिल खोल कर सहयोग करने की अपील की। श्री बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते हर प्रदेश से 1प्रादेशिक प्रवक्ता/1सह प्रवक्ता बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे करतल ध्वनि के साथ पारित किया गया और सभी प्रदेश अध्यक्षों/महामंत्रीयों से अविलंब राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता के पास अपने अपने प्रदेश प्रवक्ता के नाम भेजने का अनुरोध किया । इससे अ भा अ स अपने सभी प्रदेश/जीला इकाइयों को सीधे राष्ट्रीय बोर्ड से जुड़ने में सुविधा होगी।
देश के सभी प्रान्तों से राष्ट्रीय पदाधिकारी,प्रदेश पदाधिकारियों सहित महिला संगठन एवम युवा संगठन के पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के बन्धु शामिल हुए ।
२२ मई को प,राजस्थान का प्रादेशिक अधिवेशन/सम्मान समारोह जिसमें विशेष गतिविधियों के लिए पदाधिकारी यों व शाखाओं को सम्मानित किया गया सभी जिलों से पधारे सदस्यों की उपस्थिति और उत्साहित वातावरण में अधिवेशन संपन्न हुवा।
आयोजन की शानदार व्यवस्था के लिए सभी ने श्री के के गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष ) राकेश अग्रवाल (महामंत्री) हिरालाल अग्रवाल (जिला अध्यक्ष ) कपिल अग्रवाल ( युवा अध्यक्ष) की मुक्तकंठ से प्रसंसा की।