मंगल ठाकुर
बरठीं बिलासपुर।
अटल आदर्श विद्यालय को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ हुंकार भर दी है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक कुमार के नेतृत्व में एकजुट हुए कार्यकर्ताओं ने अटल आदर्श विद्यालय को न खोलने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए कांग्रेसी पुराने जवाहर नवोदय विद्यालय भवन के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक कुमार ने आर 9 भारत को बताया की 3 दिसंबर 2018 को अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ बरठीं में किया गया था लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय का कोई अता पता नहीं है उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को जानबूझकर लटकाया जा रहा है जबकि है अन्य विधानसभा क्षेत्रों में अटल आदर्श विद्यालय के भवन भी बनकर तैयार हो गए हैं लेकिन झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में सरकार व सरकार के नुमाइंदों द्वारा क्षेत्र की जनता को गुमराह किया जा रहा है उन्होंने बताया जब तक प्रशासन उन को लिखित में अटल आदर्श विद्यालय के स्टेटस के बारे में नहीं बताता है तब तक यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता ओंकार चंद सुरेश कुमार प्रवेश नेगी पंकज सोनी सुभाष चंद सुशील गौतम प्यारेलाल कुलदीप सिंह पवन कुमार राकेश कुमार राम सिंह धीमान तिलक राज सहित लगभग तीन दर्जन कांग्रेसी उपस्थित थे।