अतर्रा के अतुल गुप्ता हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश

बिग ब्रेकिंग

अतर्रा के अतुल गुप्ता हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश

अतुल गुप्ता हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपनी टीम सहित पीड़ित परिवार से मिले। और उपजिलाधिकारी अतर्रा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि अतुल गुप्ता को बंधक बनाकर मॉडल शाप में जिस तरह बेरहमी से मारापीटा गया है, जिसका बीडियो सोशल साइड में वायरल हो रहा है। अतुल गुप्ता को मारने पीटने वाले सभी अपराधियो की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। चाहे अपराधी कितना प्रभाव शाली क्यो न हो। साथ ही चेतावनी दी है कि अपराधियों पर कठोर कार्यवाही नही की गई तो जन उद्योग व्यापार संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।
मृतक परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा अपराधियो के अवैध कब्जों ध्वस्त कराए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष नरेश गुप्ता, जिला मंत्री मुकेश गुप्ता सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

– मंत्री नन्दी गुप्ता ने एडीजी से वार्ता कर अतर्रा के व्यापारी युवक की हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

– एडीजी ने सख्त कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त।

अतर्रा नगर निवासी व्यापारी अतुल उर्फ शुभम गुप्ता के हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एडीजी जोन प्रेम प्रकाश से वार्ता कर मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि आरोपी चाहे जितना प्रभावशाली हो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा न जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
जिस पर एडीजी ने मंत्री नन्दी को आश्वस्त किया कि मामले की जांच चल रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतर्रा थाना क्षेत्र के महोतरा पुल के पास सोमवार की रात अतुल उर्फ शुभम् (26) पुत्र जगदीश गुप्ता का शव रेलवे ट्रेक पर पाया गया था। जिससे पुलिस ने घटना को आत्महत्या मान लिया था और इन्हीं बिंदुओं पर जांच की जा रही थीं। लेकिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर मॉडल शॉप का जो वीडियो जारी हुआ, उसमें युवक को डण्डे से बेरहमी से पीटता हुआ दिखाया गया है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसे बाद में रेलवे ट्रेक पर फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया गया।

जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें नरैनी के पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के भाई राजा द्विवेदी निवासी अतर्रा और महिंद्रा एजेन्सी के मैनेजर राजेंद्र द्विवेदी निवासी कर्वी चित्रकूट समेत सौरभ निवासी शास्त्रीनगर व एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!