ब्रेकिंग आगरा
अभी समय 4 बजे नगला पूछरी मैं लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
आगरा आज खेरागढ़ तहसील के गांव नगला पूछरी में हाई टेंशन लाइट के शार्ट सर्किट के कारण अचानक लगी आग. जिसमे एक मोटरसाइकिल, दुकान का खोका, पेड़ और कई बिटोरे जले प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया की मनिहार गांव में एक शादी समारोह में चूड़ी पहनाने आए निसार पुत्र मुन्ना की मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई जिसमें संतों पुत्र निरोती, बीमा पुत्र निरोती, ओबले के बने हुए बटोरे जलकर राख हो गए , साहब सिंह पुत्र रमेश का परचूने का खोखा जलकर खाक हो,गया जैसे तैसे ग्रामीणों ने समरसेबल एवं नलकूपों द्वारा आग पर काबू पाया वहीं सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई आपको बता दें कि पूरा मामला है खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम नगला पूछरी का जहां पर शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ था हादसा।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा