भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट
अयाना थाने द्वारा कार्यवाही अवैध बजरी का परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
पुलिस अधीक्षक कवींद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम प्रजापत कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में, व्रताधिकारी व्रत इटावा श्री राजेश मलिक के निर्देशन में ,थाना अधिकारी अयाना प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध खनन के मुलजिम राकेश पुत्र कालूलाल जाती बेरवा ,दिलकुश पुत्र प्रभुलाल जाती बेरवा निवासी सीसवाली जिला बारा को अवैध बजरी से भरी हुई टोली व ट्रैक्टर के साथ पकड़ा जिसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
पुलिस टीम में विशेष सहयोग— श्री रामावतार स.उ. नि., कैलाश कानि.113, रामेश्वर कानि. 53, रामकिशोर कानि. 1205 का रहा है